By Aajtak.in

27 August 2023

Jokes In Hindi

गर्लफ्रेंड को चांद पर ले जाना चाहता था बॉयफ्रेंड, लड़की का जवाब कर देगा हैरान

बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से- आओ तुम्हें चांद पर ले जाऊं... गर्लफ्रेंड- अरे नहीं यार. बॉयफ्रेंड- लेकिन क्यों? लड़की- क्योंकि वहां वॉट्सऐप नहीं चलता है. बॉयफ्रेंड रह गया हैरान!

लड़की से लड़का बोला- डार्लिंग मुझे तुम्हारी आंखों में सारी दुनिया दिखाई देती है पीछे से एक बूढ़ा ताऊ बोला- बेटा  हमारी भूरी रंग की गाय नहीं मिल रही, दिखे तो बताना बेटा.

जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप? महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं. जज- वो कैसे ? महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं.

डॉक्टर मरीज से-  तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या  इनाम दोगे. मरीज- साहब मैं बहुत गरीब हूं. कब्र खोदता हूं, आपकी भी फ्री में खोद दूंगा.

लड़की से लड़का बोला- डार्लिंग मुझे तुम्हारी आंखों में सारी दुनिया दिखाई देती है पीछे से एक बूढ़ा ताऊ बोला- बेटा  हमारी भूरी रंग की गाय नहीं मिल रही, दिखे तो बताना बेटा.

पत्नी- सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो. पति- तुम्हें फेसबुक चलानी आती है? पत्नी- आप चलाना मैं पीछे बैठ जाऊंगी.