फ्रिज ना होने की वजह से चंटू क्यों हो रहा मोटा, सुन खूब हंसेंगे आप
टीटू- मम्मी आप कहती हैं कि परियां उड़ती हैं, फिर पड़ोस की आंटी क्यों नहीं उड़ती?
मम्मी- वह कब से परी हो गई?
टीटू- पापा ही तो आंटी को परी कहते हैं...
मम्मी- तो फिर बेटा आज वो परी भी उड़ेगी और तेरे पापा भी.
टीचर- 15 फलों के नाम बताओ.
टिल्लू - आम, केला, अमरूद.
टीचर - शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ.
टिल्लू- एक दर्जन केले.
मंटू- अरे मोनू तू इतना मोटा कैसे हो गया?
चंटू- हमारे घर में फ्रिज नहीं है न.
मंटू- तो?
चंटू- कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है.
ट्रैफिक सिग्नल पर...
बॉयफ्रेंड- मुझे तुम्हारी आंखों में पूरा संसार दिखता है.
बिना हेलमेट वाले एक बाइक सवार ने कहा- अपनी गर्लफ्रेंड की आंखों में देखकर बताओ कि अगले चौराहे पर ट्रैफिक वाला तो नहीं
मिंकी- देख तेरे पति की सेक्रेटरी उनको ही देखे जा रही है...
चिंकी- मुझे पता है. पर मैं तो ये देखना चाहती हूं कि मेरा पति कितनी देर तक अपनी तोंद को अंदर दबाकर रख सकता है...