चिंटू ने मांगी मिंकू से साइकिल, फिर जो हुआ जान लोटपोट हो जाएंगे आप
मास्टर जी – सबसे ज्यादा नशा किसमें होता है?
चिंटू – किताब में.
मास्टर जी – कैसे?
चिंटू – क्योंकि किताब खोलते ही नींद आ जाती है.
टीचर – कौन-सा हाथ लिखने के लिए सबसे अच्छा होता है?
छात्र – कोई सा भी नहीं, क्योंकि हम पेन से लिखते हैं.
चिंटू –पापा, ये पुलिस लाठी चार्ज करते समय कौन से चार्जर से लाठी चार्ज करती है?
इस सवाल के बाद से घर में सन्नाटा छाया हुआ है.
चिंटू – अरे, मुझे लड़की वाले देखने के लिए घर में आ रहे हैं.
पापा – ये तुमसे किसने कहा?
चिंटू – अरे, मैं अभी पड़ोस की चिंकी को परेशान कर रहा था, तो उसके पापा बोले कि हम देख लेंगे तुझे.
चिंटू – मिंकू, जरा अपनी साइकिल आज मुझे देना.
मिंकू – नहीं.
चिंटू – अगर मुझे साइकिल नहीं दोगे, तो मेरा दिल खट्टा हो जाएगा.
मिंकू – तो चीनी खा लेना.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें