18 February 2025

जलेबी खाने बाद गप्पू ने क्यों मांगी चीनी, वजह जानकर लगेगा झटका

पेट भरकर जलेबी खाने के बाद गप्पू ने मम्मी से चीनी मांगी. मम्मी-चीनी क्यों? गप्पू- मास्टर जी ने बोला है, खाने के बाद कुछ मीठा खा लिया करो.

मेले में घोषणा हुई कि ‘हमें एक बच्चा मिला है, जिन..का है, यहां से आकर ले जाएं’.
इतने में मिंटू चिल्लाया-‘मुझे भी देखना है जिन्न का बच्चा’.

श्याम- तू स्कूल क्यों नहीं जाता है?
मोहन- जाता तो हर रोज हूं, लेकिन वो मुझे स्कूल से बाहर निकाल देते हैं.
श्याम- क्यों, कौन से स्कूल में जाता है?
मोहन- कन्या पाठशाला...

मास्टर जी- अरे मंगलू, तुमने ये पट्टी क्यों बांध रखी है? मंगलू- कल गिर गया था. मास्टर जी-ओह हो हो…तो ‘दवा-दारू’ कुछ ली की नहीं? मंगलू- हां, वो गिरने से पहले ही ले ली थी.

एक बुजुर्ग व्यक्ति टीटू से पूछा- कैसे हो टीटू?
टीटू- ठीक हूं.
बुजुर्ग- पढ़ाई कैसी चल रही है?
टीटू- बिल्कुल आपकी जिंदगी की तरह.
बुजुर्ग- इसका क्या मतलब है?
टीटू- मतलब राम भरोसे.

राज- हे भगवान, इस बार परीक्षा में पास करवा देना.
भगवान- तो, खाली हाथ क्यों आए हो..नारियल-केला क्यों नहीं लाए?
राज- भगवान जी पहले आप कर्म करो, फिर फल की चिंता करना.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.