30 Mar 2024

चिंटू ने क्यों कि अपनी बीवी की तारीफ, वजह जानकर हंस पड़ेंगे आप

पति- “मेरे सीने में बहुत दर्द हो रहा है, जल्दी से एम्बुलेंस के लिए फोन लगाओ… पत्नी- हां, लगाती हूं, जल्दी अपने मोबाईल का पासवर्ड बताओ… पति- रहने दो, अब थोड़ा ठीक लग रहा है…

नई-नई शादी के बाद छोटू कंफ्यूज हो गया कि… साला बातचीत कैसे शुरू करूं… आधे घंटे सोचने के बाद आखिर अपनी बीवी से – “आपके घरवालों को पता तो है ना कि… आज आप रात यही रूकेंगी ?”

सुबह से दौड़ रही है चाकू लेकर पगली मेरे पीछे… मैंने तो मजाक में कहा था कि, “दिल चीर के देख, तेरा ही नाम होगा”

चिंटू- मेरी बीवी बहुत अच्छी है. मुझे इतनी सर्दी में पानी गर्म करके देती है. पिंटू- नहाने के लिए? चिंटू- नहीं-नहीं, बर्तन धोने के लिए...

बेटी- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ. बाप - थैंक गॉड... मेरे पैसे और समय दोनों बच गए. बेटी - पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रखकर गई है. बाप बेहोश...

लड़का- बाबा कोई नौकरी नहीं लग रही, इंजीनियर हूं, कोई उपाय बताइए. बाबा- बेटा कौन सी ब्रांच है. लड़का- इलैक्ट्रीकल. बाबा- फिर तो मुझे नहीं पता बेटा, क्योंकि मैं मेकेनिकल से था...