जब पुलिस ने कहा- दरवाजा खोलो, चोर ने दिया ये मजेदार जवाब
पुलिस- दरवाजा खटखटाते हुए....दरवाजा खोलो हम पुलिस हैं... चोर- क्यों खोलूं? पुलिस- क्योंकि हमें कुछ बात करनी है... चोर- तुम कितने लोग हो? पुलिस- हम तीन हैं... चोर- तो आपस में बात कर लो...मेरे पास टाइम नहीं है!
रामू की 2 करोड़ की लॉटरी निकली लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे, सोनू - ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो, नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस कर दो
पत्नी- सुनो मेरे मुंह में मच्छर चला गया, अब क्या करूं...? पति - पगली ऑल आउट पी ले.. छह सेकंड में काम शुरू...!
सास- दामाद आप काम क्या करते हैं? दामाद- मैं पायलट हूं. सास- अच्छा, कौन सी एयरलाइन्स में पायलट हैं? दामाद- अरे मैं वो घर की शांदियों में ड्रोन उड़ाता हूं सास हो गई बेहोश!
यमराज (औरत से) - चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं। औरत - बस दो मिनट दे दो। यमराज - दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी...? औरत - फेसबुक पर स्टेटस डालना है, Traveling to yamlok!
पति- अरे! तुमने कहा था कि आज खाने में 2 option होंगे. लेकिन तुमने तो केवल ये लौकी की सब्जी ही बनाई है. पत्नी- हां, तो 2 option ही तो हैं... पहला-खाना है तो खाओ. दूसरा- नहीं तो रहने दो!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.