06 Jan 2025

हवलदार की जेब में जलाई माचिस! वजह जानकर खूब हंसेंगे आप!

दरोगा- तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई? 
चोर- सर, हवलदार साहब ने कहा था, अगर जेल नहीं जाना चाहता तो जेब गर्म कर, 
मैंने माचिस जला दी.

इंटरव्यू में बॉस ने पूछा- क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है? 
लड़का- हां
बॉस- कुछ बोल के दिखाओ
लड़का- डूगना लागान डेना पडेगा बुवन!
बॉस- बॉस बेहोश.

चिंटू को फांसी की सजा सुनाई गई.
जज ने पूछा- कोई आखिरी
ख्वाहिश?
चिंटू- हमारी जगह तुम लटक जाओ.

बेटा- पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं?
पिता जी- वो कैसे बेटा?
बेटा- क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,
आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी

जज ने 70 साल की बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप ?
महिला- जज साहब, मेरे पति मुझे मेंटली टॉर्चर करते हैं.
जज- वो कैसे ?
महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे झगड़ा कर लेते हैं
और जब मेरी बारी आती है तो सो जाते हैं.!

टीटू- अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा 
शीटू- मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है? 
टीटू- नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.