05 Jan 2025

चोर-पुलिस का ये चुटकुला पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे आप, पढ़ें मजेदार जोक्स

शहर में हेलमेट लगाना अनिवार्य होने पर
प्रेमिका (प्रेमी से): जानू अब तुम्हें मुझे मैचिंग हेलमेट खरीदने पड़ेंगे?
फिर क्या था!
प्रेमी लड़के ने स्कूटी ही बेच दी...

देवर- मैच वाला चैनल लगाओ भाभी
भाभी- नहीं लगाउंगी
देवर- देख लूंगा
भाभी- क्या देख लेंगे?
देवर- यही चैनल जो आप देख रही हो...

गोलू- भाभी आप इतनी अच्छी चटनी कैसे बना लेती हो?
भाभी- चटनी बनाते वक्त आपके भाई का ध्यान कर लेती हूं,
कूटने में आसानी होती है
भाभी की बात सुनकर गोलू बेहोश....

चिंटू- तुम इस ऑफिस में कब से काम कर रहे हो?
मिंटू- जब से बॉस ने नौकरी से निकालने की धमकी दी है...

पुलिस (चोर से): तुम चोरी क्यों करते हो?
चोर: आपके लिए, आपके बच्चों के लिए, आपके परिवार के लिए
पुलिस: क्या मतलब ?
चोर: हम चोरी न करें तो जनता को आपकी जरूरत ही क्या है?

महिला(पुलिस से): मेरे पति एक हफ्ते से गायब हैं!
पुलिस: उनकी कोई निशानी है?
महिला: जी ये चंकू छह साल का और ये बंकू चार साल का...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.