17 Jan 2025

जेब न काटने की सलाह पर चोर ने पुलिस को दिया अनोखा जवाब, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

पुलिस: हमने तुम्हें चारों तरफ से घेर लिया है
चोरः तो चलो फिर गरबा खेलते हैं
चोर की बात सुनकर पुलिस वाले पहले तो हैरान रह गए
फिर बाद में चोर की जमकर पिटाई हुई...

ट्रैफिक पुलिस: चालान काटना पड़ेगा बताइए नाम बताइए अपना
युवक: याज्ञ्यल्कवल्क्यदास रामानुक्नस्मीजणचार्य ययुत्सु
ट्रैफिक पुलिस: अब की बार छोड़ रहा हूं, फिर कभी सिग्नल मत तोड़ना...

महिला(पुलिस से): मेरे पति एक हफ्ते से गायब हैं!
पुलिस: उनकी कोई निशानी है?
महिला: जी ये चंगू सात साल का और ये मंगू पांच साल का.....

पुलिस(चोर से): वादा करो आगे से कभी भी जेब नहीं काटोगे चोर: मैं वादा करता हूं, आगे से जेब नहीं काटूंगा अब जब भी जेब काटनी होगी तो पीछे से काटूंगा.

किट्टू- ऑपरेशन सही से करियेगा डॉक्टर साहब डॉक्टर-  ऐसा क्यों? किट्टू- क्योंकि सर्जन और विसर्जन में थोड़ा सा ही फर्क है. यदि ऑपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन और यदि आपका हाथ हिल गया तो फिर मेरा विसर्जन.

मंटू- डॉक्टर के पास गया.. डॉक्टर- बताओ क्या दिक्कत है.. मंटू- जब में सोता हूं तो रोज बंदर मेरे सपने में फुटबॉल खेलते हैं डॉक्टर- इसमें परेशानी की कोई बात नहीं है... रात को ये गोली खाकर सो जाना... मंटू- नहीं, ये गोली मैं कल खाउंगा, क्योंकि आज फाइनल है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.