02 December 2023

शादी के लिए लड़की देखने पहुंचा लड़का, बातचीत जान नहीं रोक पाएंगे हंसी

चप्पू- यार ये शादी के जोड़े कौन बनाता है?
रोहन- ऊपर वाला बनाता है.
चप्पू- हे ऊपर वाले... मैं तो दर्जी को दे आया.

पुलिस- हम पुलिस हैं दरवाजा खोलो
मंटू- क्यों?
पुलिस- हमें कुछ बात करनी है.
मंटू- तुम लोग कितने हो?
पुलिस- हम तीन हैं.
मंटू- तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है.

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो तब क्या करते हो? मरीज- जी मंदिर चला जाता हूं. डॉक्टर- बहुत बढ़िया... ध्यान लगाते हो वहां? मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं... फिर उन लोगों को देखता हूं. उनको तनाव में देखकर मेरा तनाव दूर हो जाता है. डॉक्टर बेहोश...

रमेश- डॉक्टर चश्मा लगाने के बाद मैं पढ़ तो सकूंगा ना?
डॉक्टर- हां बिल्कुल.
रामू- ठीक है डॉक्टर... नहीं तो अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है.

लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया,
उसने सोचा कि लड़की से अंग्रेजी में बात की जाए.
उसने लड़की से पूछा - इंग्लिश चलेगी ना?
लड़की (शरमाते हुए) - जी प्याज और नमकीन साथ हो, तो देसी भी.

बड़ा पोता- दादी आप कहां-कहां घूमी हैं...
दादी- पूरा हिंदुस्तान
पोता- तो अब कहां घूमेंगी...
छोटा पोता- अब कब्रिस्तान...
दे थप्पड़....दे थप्पड़....दे थप्पड़.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.