Viral Jokes: रिश्तेदार ने पूछा फ्यूचर प्लान, पिंटू ने दिया मजेदार जवाब
सीमा- देख तेरे पति की सेक्रेटरी उनको ही देखे जा रही है. रीमा- मुझे पता है, मैं तो ये देखना चाहती हूं कि मेरा पति कितनी देर तक अपने पेट को अंदर दबाकर रख सकता है...
रिश्तेदार: बेटा आगे क्या करोगे, लाइफ में क्या प्लान है?
पिंटू: कुछ भी करुंगा लेकिन किसी के घर जाकर उनके बच्चों से ऐसे सवाल नहीं करुंगा...
पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्तमीज.
आप खुद ले लो, और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना...
गर्लफ्रेंड - इतना लेट क्यों हो गए? मैं कब से वेट कर रही हूं.
बॉयफ्रेंड- बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था.
गर्लफ्रेंड- अच्छा क्या खाया?
बॉयफ्रेंड- गालियां...
सौम्या- कल तुम किट्टी पार्टी में क्यों नहीं आयी?
दीपिका- यार कल मेरी BMW नहीं आई थी इसलिए
सौम्या- BMW ?
दीपिका- बर्तन मांजने वाली...
पति ने पत्नी को phone किया... बहुत देर घण्टी बजती रही
पति (गुस्से में )- इतनी देर से फोन क्यों उठाया?
पत्नी- ringtone पर नाच रही थी...
कर्मचारी अपने साहब से- साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो ?
साहब- क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती...