जब बॉस ने पिंटू से पूछी छुट्टी की वजह, जवाब जानकर आएगी हंसी
टीचर (स्टूडेंट से): तुम पंछी के बारे में सब जानते हो?
स्टूडेंट: हां.
टीचर: अच्छा ये बताओ कौन सा पंछी उड़ नहीं सकता?
स्टूडेंट: मरा हुआ पंछी.
दे थप्पड़...
दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं.
कंडक्टर- अरे, क्यों लड़ रही हो?
जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं...
पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मार दिया...
पति तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की...?
पत्नी- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी...
बॉस- छुट्टी क्यों चाहिए तुम्हें?पिंटू- सर लेकर देखनी है, कैसी लगती है?
पिंटू 100 नंबर पर फोन करके बोला- मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है.
इंस्पेक्टर - कौन दे रहा है?
पिंटू- बिजली वाले... बार-बार कह रहे हैं, बिल नहीं भरा तो काट देंगे.
एक लड़का अपनी शादी के लिए लड़की देखने गया.परिवार ने कहा आप दोनों साथ में बात कर लो.लड़की ने कहा भईया आपकी कितनी बहनें हैं.लड़के ने कहा पहले 3 थी, लेकिन अब 4 हो गई.
टीचर- कहां थे इतने दिनों से स्कूल क्यों नहीं आ रहे थे?
बच्चा - बर्ड फ्लू हो गया था.
टीचर बोली ये तो पक्षियों को होता है.
बच्चा- मुझे भी तो रोज मुर्गा बना देती हो...