30 November 2023

चिंटू ने बताई हवाई जहाज न खरीदने की वजह, सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप

चिंटू- मैं हवाई जहाज इसलिए नहीं खरीदता क्योंकि रिश्तेदार ताने मारेंगे..
हमारे घर के ऊपर से निकले और मिलकर भी नहीं गए.

मास्टर जी- अपना नंबर बताओ
छात्रा- सॉरी.. I have a boyfriend
मास्टर जी-बुआ, रोल नंबर बता रोल नंबर..

डॉक्टर- आपका लड़का पागल कैसे हो गया?
पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था.
डॉक्टर- तो इससे क्या?
पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको, तभी से खिसक गया.

सोनू पत्नी से- सुनती हो, अगर तुम्हारे बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे, तो मैं तुमको तलाक दे दूंगा.
पत्नी- हे भगवान, मैं पागल अब तक इनको बचाने की कोशिश कर रही थी.

सोनू ने शादी के लिये अपने बॉस की लड़की का हाथ मांग लिया. बॉस ने गुस्सा करते हुये बोला- अपनी औकात देखी हैं, जितनी तुझे सैलेरी मिलती है, उतने पैसो में तो मेरी बेटी के लिये टॉयलेट पेपर भी नहीं आयेगा. सोनू बोला- अच्छा, अगर आपकी लड़की इतनी पॉटी करती हैं, तो फिर शादी की बात अब रहने ही दो.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.