By Aajtak.in

12 July 2023

Jokes In Hindi

डॉक्टर ने महिला को बताया पति की बीमारी का ऐसा इलाज, जानकर खूब हंसेंगे आप

टीचर- न्यूटन का नियम बताओ स्टूडेंट- सर पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट की याद है टीचर- चलो लास्ट की ही सुनाओ स्टूडेंट- .... और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं.

महिला- डॉक्टर साहब,  मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं क्या करूं? डॉक्टर- उन्हें आप दिन में बोलने का मौका दीजिए.

पत्नी जैसे ही चाय बनाकर लाई. पति- फीकी चाय बनाई है ना? डॉक्टर ने मीठी पीने को मना किया है. पत्नी- अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी, लड्डू खाकर पी लेना, फीकी लगेगी. पति बेहोश!

सोनू- समोसे को खोलकर अंदर का मसाला खा रहा था मंजू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा? सोनू- अरे मैं बीमार हूं न.. इसलिए डॉक्टर ने मुझे बाहर की चीज खाने से मना किया है.

पत्नी: कल हमारी एनिवर्सरी हैं, आपको क्या Gift दूं? पति: Gift रहने दे... बस इज्ज़त किया कर और तमीज़ से बात कर लिया कर पत्नी(2 मिनट सोचकर)- नहीं.. मैं तो Gift ही दूंगी.