By Aajtak.in

28  August 2023

Jokes In Hindi

पत्नी ने बताई दुनिया के सबसे शरीफ व्यक्ति की ऐसी परिभाषा, सुनकर खूब हंसेंगे आप

पिताजी- कहां हो बेटे? पिंकू- हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक है इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है!!! आप कहां हो? पिताजी- ठेके पर...तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं एक हाफ मेरा भी ले लेना!

मोनू- जितना आपकी बेटी 1 महीने में उड़ाती है, 1 हफ़्ते में मेरी गाड़ी उतना तेल खाती है लड़की का बाप- ऐसी कौन सी गाड़ी चलाता है? मोनू- रोडरोलर.

पति- क्या तुम जानती हो दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है? पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं, जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है.

वकील- हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द? पत्नी- मेरा चश्मा कहां है संगीता? वकील- तो इसमें मारने वाली क्या बात थी? पत्नी- मेरा नाम रंजना है. पूरा कोर्ट खामोश!

रमेश - जरा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं? सुरेश - बाहर तो अंधेरा है. रमेश - अरे टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर.