ये मजेदार चुटकुले पढ़ नहीं रुकेगी हंसी, पढ़ें वायरल जोक्स
खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुल कर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.
लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए,लड़की वाले- कितना कमा लेते हो?लड़का- इस महीने दो करोड़ कमाया.लड़की वाले- फिर क्या हुआ?लड़का- बस, फिर मोबाइल में तीन पत्ती हैंग हो गया,और सारी कमाई चली गयी.
उसने मुझसे पूछाचाहोगे मुझे कब तकमैंने भी मुस्कुराकर कह दिया,मेरी बीवी को न पता चले तब तक.
लड़का- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं,लड़की का बाप- कितना कमा लेते हो.लड़का- 19000 हजार महीना.लड़की का बाप- 19000 मैं अपनी बेटी को पॉकेट मनी देता हूं.लड़का- वो मिलाकर ही बोल रहा हूं अंकल.
डॉक्टर ने आदमी से पूछा,क्या आपका और आपकी बीवी का खून एक ही है?आदमी ने कहा,क्यों नही? ज़रूर होगा! पचास साल से मेरा ही खून जो पी रही है.
पापा बेटी से...
बेटी पहले तो तुम मुझे पापा कहती थी,
लेकिन अब तुम मुझे डैड कहती हो, क्यों?
बेटी- ओह डैड, पापा कहने से लिपस्टिक खराब होती है.