By Aajtak.in

11 June 2023

Jokes In Hindi

जब मरीज ने डॉक्टर से मांगी भूलने की बीमारी की दवाई, मिला ये मजेदार जवाब!

मरीज- डॉक्टर में हर बात तुरंत भूल जाता हूं? कोई दवाई दीजिए. डॉक्टर -एक काम करो, पहले आप मुझे फीस दे दो, कहीं तुम दवाई लेने के बाद मेरी फीस भी भूल गए तो.

टोनी- कार की स्पीड क्यों बढ़ा दी? गोली- ब्रेक फेल हो गए हैं. इससे पहले कि एक्सीडेंट हो जाए, घर पहुंच जाते हैं.

बेटा- पापा एक बात बोलूं. पापा- हां बोलो बेटा. बेटा- फेसबुक पर मैंने अपनी 10 आईडी बना रखी हैं. पापा- मुझे क्यों बता रहा है? बेटा- आप जिस पूजा शर्मा को 10 दिन से चाय पर बुला रहे हो, वो मैं ही हूं. दे थप्पड़... दे थप्पड़.

लड़का- शर्ट के लिए एक अच्छा कपड़ा दिखाइए. दुकानदार- प्लेन में दिखाऊं? लड़का- नहीं पानी के जहाज में या हेलिकॉप्टर में दिखा.

जज- आपको अपनी सफाई में क्या कहना है? महिला- अब मैं क्या बोलूं, मेरे यहां सफाई नौकरानी करती है तो इस बारे में तो वही ज्यादा अच्छी तरह बता सकती है.

मोन्टू- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है? बन्टू- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था मोन्टू- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है? बन्टू- मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “Happy Birthday समस्या”.