डॉक्टर मरीज सेः तुम दिन में कितनी सिगरेट पीते हो?
मरीजः जी 20
डॉक्टरः तुम्हें सिगरेट से परहेज करना होगा,
अब से तुम सिर्फ भोजन के बाद ही एक सिगरेट पियोगे.
मरीज के स्वास्थ में सुधार आया
डॉक्टरः देखा परहेज से तुम्हारा स्वास्थ्य कितना सुधर गया.
मरीजः डॉक्टर साहब दिन में 20 बार भोजन करना भी तो कोई सरल काम नहीं है.