26 November 2023

डॉक्टर (मरीज से): दिन में कितनी सिगरेट पीते हो? मरीज की बात सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

डॉक्टर मरीज सेः तुम दिन में कितनी सिगरेट पीते हो? मरीजः जी 20 डॉक्टरः तुम्हें सिगरेट से परहेज करना होगा, अब से तुम सिर्फ भोजन के बाद ही एक सिगरेट पियोगे. मरीज के स्वास्थ में सुधार आया डॉक्टरः देखा परहेज से तुम्हारा स्वास्थ्य कितना सुधर गया. मरीजः डॉक्टर साहब दिन में 20 बार भोजन करना भी तो कोई सरल काम नहीं है.

टीचर- बताओ आई लव यू शब्द का आविष्कार कहां हुआ?

टिल्लू- चाइना में...

टीचर- वह कैसे?

टिल्लू- इसमें चाइनीज चीज के ही गुण हैं, ना गारंटी...ना वारंटी

लड़का- बेवफा तूने मेरा दिल जलाकर राख कर दिया.
लड़की- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी.
भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी.

चिंटू- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए?
मिंटू- नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा.. ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!

चिंटू- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए?
मिंटू- नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा.. ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!

डॉक्टर का एक पड़ोसी बहुत बड़ा नशेड़ी था और खूब शराब पीता था...
डॉक्टर ने एक दिन उसको समझाते हुए कहा- शराब का नशा आहिस्ता -आहिस्ता इंसान को मार देता है.
नशेड़ी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- तो डॉक्टर साहब मुझे कौन सा मरने की जल्दी है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.