गिफ्ट देने पर अब क्या कहा जाता है? सुनकर हो जाएंगे लोटपोट
टीचर लड़की से- अपना नंबर बताओ.लड़की- Sorry I Have A Boyfriendटीचर- रोल नंबर बताओ...
पापा ने चिंटू को डांटते हुए कहा –तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था,
तुम धनिया क्यों ले आये हो?
तुम जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए.
चिंटू –पापा चलो हम दोनों ही घर से निकल जाते हैं,
क्योंकि मम्मी कह रही थी यह मेथी है...
पति- सुबह न जानें किसका मुंह देखकर उठा था,
दिन का भोजन भी नसीब नहीं हुआ?
पत्नी -मेरी मानो, बेडरूम में लगे आइने को हटा दो,
वरना रोजाना यही शिकायत रहेगी...
दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है,
जा छुप जा. पोता- पहले आप छुप
जाओ, आपकी मौत के बहाने मैंने दो
हफ्ते की छुट्टी ले रखी है.
आज कल के लोग कभी भी गिफ्ट के लिएथैंक्स या शुक्रिया नहीं कहते हैं.वह कहते हैं. ही ही ही ही....इसकी क्या जरूरत थी?
एक शराबी आंखें दान करने गया,काउंटर पर पूछा- कुछ कहनाचाहते हो?शराबी –हां, जिसे भी लगाओ, उसेबता देना 2 घूंट लेने के बाद हीखुलती हैं.