05 Mar 2024

खटपट की आवाज सुनकर मालिक ने पूछा कौन? जवाब जानकर आएगी हंसी

एक रात एक घर में चोर घुस आया. खटपट सुनकर मालिक की आंख खुल गई. मालिक: कौन है? चोर: म्याऊं. मालिक: कौन है? चोर: अबे बिल्ली हूं बिल्ली...

टीचर : पानी मे रहने वाले 5 जानवरों के नाम बताओ? छात्र : मेंढक टीचर : गुड, बाकी चार बोलो.. छात्र : उसकी मां, उसका बाप, उसकी बहन और उसका भाई...

पत्नी ने ड्रिंक की हुई थी. पति ऑफिस से लौटा तो पत्नी को देखकर बोला: तुम यह क्या कर रही हो, पागल हो गई हो क्या? पत्नी: नशा हर गम भुला देता है, भाईसाहब... 

डॉक्टर- अब तुम बिल्कुल ठीक हो गये हो फिर भी इतना क्यों डर रहे हो? मरीज- जिस गाड़ी से मेरा एक्सीडेंट हुआ था, उस पर लिखा था फिर मिलेंगे...

पति - पत्नी चोरी के बारे में बात कर रहे थे... पति - जो चोरी करता है, वो बाद में बहुत पछताता है.  पत्नी (रोमांटिक अंदाज में) बोली - और तुमने शादी से पहले जो मेरी नींदें चुराई थीं, मेरा दिल चुराया था, उनके बारे में क्या ख्याल है? पति - कह तो रहा हूं, जो चोरी करता है वो बाद में बहुत...

शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने लड़ाई शुरू कर दी. परेशान पति- अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं, पहले फ्रेश तो होने दो. पत्नी- मैं भी तो दिनभर अकेली थी, तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं...

डॉक्टर- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है, ये लो नींद की गोलियां. पत्नी- उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है.