पत्नी ने पति से पूछा- तुम मुझसे कितना प्यार करते हो? मिला ये मजेदार जवाब
डॉक्टर - कहिए कैसे आना हुआ.
राजू- डॉक्टर साहब लिवर में बहुत दर्द हो रहा है.
डॉक्टर- शराब पीते हो?
राजू- हां- हां बिल्कुल पर छोटा पैक ही बनाना...
पत्नी- तुम मुझे कितना प्यार करते हो...?
पति- 72 फीसदी मेरी जान...
पत्नी- 100 फीसदी क्यों नहीं करते हो...?
पति- पगली... लग्जरी चीजों पर 28 फीसदी जीएसटी भी तो लगता है ना...
प्रेमिका- डार्लिंग हम कहां जा रहे हैं?
प्रेमी- बेबी, लॉन्ग ड्राइव पर...
प्रेमिका- अरे, पहले क्यों नहीं बताया?
प्रेमी- डार्लिंग, मुझे भी अभी-अभी पता चला, जब ब्रेक फेल हो गए...
पत्नी:- आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार?
पति- मुझे तो तेरी ये मजाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है.
पति की बात सुनकर पत्नी हैरान रह गई...
डॉक्टर – क्या बात है?
गप्पू – जी कुत्ते ने काट लिया है
डॉक्टर – तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा
मरीज देखने का समय केवल सुबह 8 से 11 बजे तक है और तुम 1 बजे आए हो
गप्पू – जी मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था
दोस्त- तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला?गप्पू- तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट की थी, इसलिए निकाला...दोस्त- चेन चांदी की थी क्या?गप्पू- नहीं साइकिल की...