29 April 2024

पिंकी ने कपड़े पर किया कमेंट तो मिला मजेदार जवाब, पढ़े मजेदार चुटकुले

छोटू ने बहुत कठोर तपस्या की. प्रसन्न होकर भगवान बोले- मांगो वत्स, क्या चाहिए? छोटू- सिस्टम से चलिए प्रभु. पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएं आती थीं, उनका क्या हुआ?

सोनू- तुम क्यों रो रहे हो? बंटी- मेरे पड़ोसी रामू का हाथी मर गया है. सोनू- हाथी से बहुत प्यार करते थे? बंटी- नहीं. सोनू- तो फिर तुम क्यों रो रहे हो? बंटी- मुझे उसकी कब्र खोदने का काम मिला है...

मिंकी- एक ही कपड़े पहनकर रोज घूमती हो, अजीब नहीं लगता? पिंकी- ये मेरी ऑफिस यूनिफार्म है बेरोजगार आदमी...

पिंटू- तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है? सिंटू- एक दुकान खोली थी, लेकिन अब जेल में है. पिंटू- ओह! पर ऐसा क्यों? सिंटू- भाई ने दुकान हथोड़े से खोली थी...

गर्लफ्रेंड- मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं एग्जाम में फेल हो गई तो मेरी शादी रिक्शावाले से करा देंगे. चिंटू- अरे वाह! मेरे पापा ने कहा है कि अगर मैं फेल हुआ तो मुझे रिक्शा खरीद देंगे...

लड़का- जान, तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर? लड़की- इधर-उधर कहां लिखते हो सच्चा प्यार है तो प्रॉपर्टी के पेपर्स पर लिखो  सीधी बात, नो बकवास...

बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है. बहू- मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया. सास- कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्नी में होता रहता है. बहू- वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइए अब लाश का क्या करना है...