1 May 2024

गणित की क्लास में  छोटू ने दिया ऐसा जवाब, जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप

गणित की क्लास चल रही थी. टीचर ने पूछा- बताओ 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलो में कितना होगा? छोटू- जी सर....टन, टन, टन टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबाशी दूं या क्लास से बाहर निकालूं...

स्कूल में परीक्षा के समय चिंटू हमेशा ही इतिहास के पेपर में जो सवाल नहीं आता था उसको खाली छोड़ देता. लेकिन गलत लिख के कभी इतिहास से छेड़छाड़ नहीं करता था....

ट्रेन में एक महिला बार-बार अपने बच्चे से कह रही थी- बेटा हलवा जल्दी खा ले, नहीं तो साथ वाले अंकल को दे दूंगी. अंकल-बहनजी...जरा जल्दी कीजिए, हलवे के चक्कर में मैं तीन स्टेशन आगे आ गया हूं...

महिला- बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है. कोई उपाय बताओ. बाबा- बेटा, शनिवार को फेसबुक और रविवार को WhatsApp का उपवास रखो, पहले जैसा प्रेम आ जाएगा...

चिंटू- चिंकी तुम 4 घंटे से कहां गायब थीं? चिंकी- शॉपिंग करने गई थी बेबी. चिंटू- अच्छा बाबू, क्या-क्या खरीदा? चिंकी- एक टॉप और ढेर सारी सेल्फी चिंकी की बात सुनकर चिंटू ने सिर पीट लिया!

एक पागल भैंस के ऊपर बैठकर घूम रहा था! दूसरा पागल बोला- तुझे पुलिस पकड़ेगी! पहला पागल- क्यों? दूसरा पागल- अबे तूने हेलमेट नहीं पहना है! पहला पागल- अबे नीचे देख… फोर व्हीलर है!

पिंटू- ये लड़की बहुत सुन्दर है, दोस्त- मैं तो इसका नाम भी जानता हूं.. पिंटू- क्या नाम है? मैं उसे फेसबुक पर खोजूंगा, दोस्त- यह बैंक में काम करती है, इसके काउन्टर पर इसका नाम लिखा है Accountant...