22 Feb 2024

पत्नी को चुप देख पति ने डॉक्टर से पूछा...पढ़कर आएगी हंसी

डॉक्टर-आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है, ये लो नींद की गोलियां. पत्नी-उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है…

खूबसूरत महिला के मुंह में थर्मामीटर रख डॉक्टर बोला. डॉक्टर -कुछ देर तक यूं ही रखें. पत्नी को खामोश देख कर पति को रहा नहीं गया. पति- डॉक्टर साहब यह चीज कितने की आती है?

चिंटू –यार परसों मेरा दोस्त कुएं में गिर गया था, बहुत चोट लगी, बेचारा बहुत चिल्ला रहा था. पिंटू- अच्छा, अब कैसा है वो? चिंटू – भगवान की कृपा से अब ठीक है, कल से कुएं से आवाज नहीं आई पिंटू की बात सुनकर चिंटू अभी तक हैरान है...

गर्लफ्रेंड ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया. ऑपरेटर: आपको क्या समस्या है? गर्लफ्रेंड: मेरे पैर की ऊंगली कॉफी टेबल से टकरा गई है. ऑपरेटर: और इसके लिए आप एम्बुलेंस बुलाना चाहती हैं? गर्लफ्रेंड: नहीं, एम्बुलेंस तो मेरे बॉयफ्रेंड के लिए है, उसे हंसना नहीं चाहिए था...

एक आदमी अपने घर पर टीवी देख रहा था, तभी वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा: नहीं-नहीं घोड़े से मत उतरना, यह एक चाल है, पक्का मरेगा. पत्नी: अरे टीवी में ऐसा क्या देख रहे हो? पति: हमारी शादी की वीडियो है...

पिंटू काफी देर से अपने मैरिज सर्टिफिकेट को घूर कर देख रहा था. उसकी पत्नी बोली- इतनी देर से इसे क्यों घूर रहे हो? चिंटू–इसकी एक्सपायरी डेट ढूंढ रहा हूं...