चोर ने एक आदमी को बाजार में घेर लिया आदमी- मुझे घर जाने दो चोर- तेरी जेब में जितना भी पैसा है सब निकाल के दे दे. आदमी- भाई साहब जेब तो खाली है कहो तो Paytm कर दूं.
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड साथ में खाना खा रहे थे... गर्लफ्रेंड- बात सुनो जरा... बॉयफ्रेंड- चुप रहो, खाते टाइम बात नहीं करते हैं. गर्लफ्रेंड- ठीक है. बॉयफ्रेंड (खाने के बाद)- अब बोलो. गर्लफ्रेंड- तुम्हारी प्लेट में कॉकरोच था और बनो स्मार्ट.
गोलू अपनी स्कूल की लड़की को बोला – आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो. लड़की – मैं अभी जाकर सर को बोलती हूं. गोलू– पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गई है.
पिंटू उदास बैठा था. चिंटू– क्या हुआ? पिंटू– मत पूछ यार, मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को पांच फीट का टेडी बियर गिफ्ट किया था और उसकी मम्मी ने टेडी की सारी रुई निकाल कर पांच तकिये भरवा लिए.
शौंटी डॉक्टर से–जब मैं सोता हूँ तो, सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं, डॉक्टर–कोई दिक्कत नहीं, ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना, शौंटी– कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.