पूरा दिन क्रिकेट देखता रहता था पति, पत्नी के झगड़ने पर कह डाली ये बात!
पत्नी (पति से)- पूरा दिन बस क्रिकेट, क्रिकेट,
क्रिकेट.... मैं घर छोड़कर जा रही हूं.
पति (कमेंट्री करते हुए)- पहली बार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल.
पति- इस महीने में तुम्हें और पैसे नहीं दूंगा.पत्नी- आप बस मुझे 1000 रुपये उधार दें दीजिएआपकी तनख्वा मिलने पर मैं आपको पैसे वापस दे दूंगी...
छात्रों के मिलन समारोह में अध्यापक ने सभी छात्रों से पूछा..
इस स्कूल में आपका कोई कड़वा अनुभव?
एक छात्र बोला- मैं और मेरी वाइफ इसी स्कूल में मिले थे....
डॉक्टर मरीज से- तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे.मरीज- साहब मैं बहुत गरीब हूं.कब्र खोदता हूं, आपकी भी फ्री में खोद दूंगा.
चोलू- बचपन में मां की बात सुनी होती तो आज ये दिन न देखने पड़ते.टोलू- क्या कहती थीं तेरी मां?चोलू - जब बात ही नहीं सुनी तो मुझे क्या पता, क्या कहती थीं.
पत्नी- सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो.पति- तुम्हें फेसबुक चलानी आती है?पत्नी- आप चलाना मैं पीछे बैठ जाऊंगी.