31 Oct 2023

'लड़की को लकवा हो गया',दादा और पोते की ये बातचीत सुन खूब हंसेंगे आप

पत्नी- मैं घर छोड़कर जा रही हूं. पति-  हां “जान ” छोड़ो अब. पत्नी- बस आपकी यही “जान ” कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है.

पिंटू- मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए, वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही है. वकील- एक बार अच्छी तरह से सोच लो, ऐसी पत्नी बार-बार नहीं मिलती.

टप्पू- आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया. पानी गर्म किया, पानी ने सोचा होगा कि मैं नहाऊंगा लेकिन मैं नहाया ही नहीं. डबलू - अरे, मैंने तो आज पूरे परिवार को ही बुद्धू बना दिया. बाथरूम में नहाने के लिए गया और बस कपड़े बदलकर बाहर आ गया.

पतलू - भाई कहां जा रहे हो? चंटू - यार, सुना है सोने में भारी गिरावट आई है, तो सोने जा रहा हूं पतलू - तुझसे ऐसा किसने कहा? चंटू - अरे कल ही न्यूज में सुना, सोने में काफी गिरावट आई है पहले लोग 6 घंटे सोते थे अब मोबाइल फोन के कारण 5 घंटे ही सोते हैं.

दादा और पोता आपस में बात करते हुए... दादा- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है, देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है, पोता- दादाजी इसे लकवा नहीं हुआ, सेल्फी ले रही है.

 चोलू- जरूरी नहीं है कि पत्‍नी अपना गुस्सा लड़-झगड़कर ही निकाले. एक और तरीका है. टोलू- क्‍या? चोलू- वह मोटी-कच्ची रोटी और सब्जी में बिना नमक डाले भी अपना गुस्सा निकाल सकती है.

टीचर- मंटू बताओ अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे होंगे तो पहले किसे बचाओगे? मंटू- डूब जाने दो दोनों को... दोनों एक साथ कर क्या रहे थे. टीचर की बोलती हो गई बंद!