By Aajtak.in

07 Sept  2023

Jokes In Hindi

दादी-पोते की ये बातचीत कर देगी लोटपोट, पढ़ें मजेदार जोक्स

खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुल कर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.

टीचर : इंसान वो है जो हमेशा दूसरों की मदद करे स्टूडेंट : लेकिन Exam के समय ना तो आप खुद इंसान बनती हो और ना ही दूसरों को बनने देती हो

लड़की- प्लीज मुझे सीट दे दो लड़का-क्यूं दे दूं? लड़की-अरे लड़की खड़ी है, सीट भी नहीं दे सकते क्या? लड़का-आप मुझसे शादी कर लो लड़की-किस ख़ुशी में? लड़का-लड़का कुंवारा घूम रहा है,शादी भी नहीं कर सकती?

पत्नी : जानू क्या में तुम्हारे सपनों में आती हूं ? पति : नहीं ... पत्नी : क्यों ? पति : क्योंकि मैं हनुमान चालीसा पढ़कर सोता हूं

दादी और पोता आपस में बात करते हुए… दादी- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है. देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है. पोता- दादी लकवा नहीं, वह सेल्फी ले रही है…

शादीशुदा लोग अखबार में अपना राशिफल नहीं देखते वह बीबी की राशि देखकर ही समझ जाते हैं की आज उनका दिन कैसा गुजरेगा