26 Nov 2024

दादी के लाख कहने के बाद भी पोता दुकान से दूध लाने में  क्यों डर रहा था? वजह जानकर हंसेंगे आप

पत्नी: अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे?
पति: मैं पागल हो जाऊंगा.
पत्नी: दूसरी शादी करोगे?
पति: पागल आदमी ऐसा ही करता है.

पत्नी: सुनिए, रात को सपने में मैंने देखा कि आप मुझे गहने दे रहे हैं. इसका क्या मतलब है?
पति: आज रात फिर देखना, शायद तुम्हें बाकी का सेट भी दिखे.

बेटा: पापा, आजकल मौसम बड़ा रोमांटिक है.
पापा: बेटा, हमारे जमाने में हम तो ऐसी बारिश में सिर्फ छत पर टपकता पानी बर्तनों में इकट्ठा करते थे!

चिंटू- तुम इतने घबराए हुए क्यों हो? पिंटू - मुझे एक व्यक्ति की ओर से धमकी भरा पत्र मिला है कि मैंने उसकी पत्नी से मिलना बंद नहीं किया तो वह मेरा खून कर देगा. चिंटू- तो फिर तुम उसकी पत्नी से मिलना बंद कर दो. पिंटू - पर धमकी भरा खत गुमनाम व्यक्ति ने लिखा है. मैं ये कैसे जान सकता हूं कि उसकी वाली पत्नी कौन है?

दादी: बेटा, यहां पास में दुकान पर दूध लेने जाओ.
पोता: लेकिन दादी, मुझे डर लगता है.
दादी: तुम डर क्यों रहे हो? दिन का समय है!
पोता: दादी, दुकान वाला उधारी चुकाने को कहेगा!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.