दादी-पोते की ये बातचीत कर देगी लोटपोट, पढ़ें मजेदार जोक्स
औरतों की सबसे बड़ी परेशानी क्या है..काम करे तो सांस फूल जाती है..और बैठ जाए तो सास फूल जाती है..कुछ न करे तो बेचारी खुद फूल जाती है!
रविवार के दिन बैंक कर्मचारी की पत्नीउठो, जागो...देखो मेरे मम्मी पापा आए हैं.पति- उनको कहो लाइन में लगें,और ID साथ में रखें…
लड़की- प्लीज मुझे सीट दे दोलड़का-क्यों दे दूं?लड़की-अरे लड़की खड़ी है, सीट भी नहीं दे सकते क्या?लड़का-आप मुझसे शादी कर लोलड़की-किस ख़ुशी में?लड़का-लड़का कुंवारा घूम रहा है,शादी भी नहीं कर सकती?
पुलिस- क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ,
तब तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे?
कार चालक-मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था.
पुलिस- ओह, छोड़ दो इस मासूम को,
ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज़ नहीं चला सकता.
दादी और पोता आपस में बात करते हुए…
दादी- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है.
देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है
और मुंह पिचका सा हो गया है.
पोता- दादी लकवा नहीं, वह सेल्फी ले रही है…
स्कूल में मैडम जी गहरी नींद में सो रही थींतभी प्रिंसिपल क्लास में आ गईंबहुत देर उठाने के बाद मैडम की नींद खुली तो प्रिंसिपल को देखते ही बोलीं'तो बच्चों समझ गए ना , कुंभकर्ण ऐसे सोता था'