04 Jan 2025

बेटे का फ्यूचर प्लान सुनकर पिता ने कही ऐसी बात, पढ़ें मजेदार चुटकुले

पापा: बेटा, क्या तुम जानते हो कि सबसे ताकतवर सब्जी कौन सी होती है?
बेटा: कौन सी, पापा?
पापा: पालक, क्योंकि वो पोपाय को ताकत देती है!

पापा: बेटा, तुम्हारा रिजल्ट के बाद का क्या प्लान है? बेटा: पापा, प्लान तो NASA में जाने का है! पापा: वाह बेटा, वहाँ जाकर सफाई करोगे या बर्तन धोओगे?

पोता: दादी, आप जब छोटी थीं, तब कौन सी कार चलाती थीं?
दादी: बेटा, तब हम खाट पर बैठकर प्राचीन काल की यात्रा करते थे.

बेटा:  मां, आपके बाल सफेद क्यों हो गए?
मां:  जब तुम शैतानी करते हो तो मेरे बाल सफेद हो जाते हैं.
बेटा: अच्छा! तुम तो बहुत शैतान रही होगी, तभी दादी के सारे बाल सफेद हो गए!

दादी:  बेटा, क्या कर रहे हो?
पोता:  दादी, शूटिंग कर रहा हूँ.
दादी:  अरे, बंदूक कहां से लाई?
पोता: दादी, मोबाइल से शूटिंग कर रहा हूँ, इंस्टाग्राम के लिए!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.