By Aajtak.in

26 August 2023

Jokes In Hindi

संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है? मोहन का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

दो महिलाएं बात कर रही थीं... पहली बोली (चिंकी)- बहुत साल पहले एक बाबा ने कहा था कि भगवान तुझे इतना देगा कि संभाला नहीं जाएगा! दूसरी महिला - तो क्या हुआ? पहली महिला (चिंकी) - अब पता चला वो वजन की बात कर रहा था. 

टीचर राजू से - बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है? मोहन - जेबरा टीचर - वो कैसे? मोहन- वो ब्लैक एंड व्हाइट है न. टीचर की बोलती हुई बंद!

पापा- इतने कम मार्क्स देखकर तो…दो थप्पड़ मारने का मन कर रहा है. शौंटी- हां पापा जल्दी चलो... मैंने उस मास्टर का घर भी देख रखा है… फिर बेटे की हुई जूते-चप्पल से पिटाई.

कल तुम्हें फांसी होगी... बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है? कैदी- मैं तरबूज खाना चाहता हूं. जेलर- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है. कैदी- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा.

मंटू परीक्षा देने गया, पेपर में सवाल पूछा गया... सवाल- कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है? मंटू का जवाब - बेसन के पकौड़े.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें