चेन गिफ्ट करने पर पत्नी ने पति को क्यों निकाला घर से बाहर, जानिए वजह
संजना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इंटरव्यू देने पहुंचीऑफिसर- अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफआपका भाई हो तो आप क्या मारोगी ?संजना- पतिऑफिसर-अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूं किआप ब्रेक मारोगी.
संजू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया..
लड़की का पिता- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे..
संजू- बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूँ
दे जूते..दे चप्पल..
एक सिपाही ने मौका-ए-वारदात से थानेदार को फोन किया
जनाब, यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी.
थानेदार - क्यों?
सिपाही - क्योंकि आदमी पोंछा मारे हुए फर्श पर चढ़ गया था.
थानेदार - गिरफ्तार कर लिया औरत को?
सिपाही - नहीं साहब, अभी पोंछा सूखा नहीं है.
चिंटू- आज मैं बाल-बाल बचा.मिंटू- क्या हो गया था ?चिंटू- आज ट्रेन मेरे ऊपर से गुजर गई, शुक्र है कि मैं पुल के नीचे खड़ा था.