पति-पत्नी की ये नोकझोंक पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी, पढ़ें वायरल जोक्स
दूल्हा - पंडित जी, दुल्हन के बाईं ओर बैठना है या दाईं ओर ?
पंडित जी - अभी तो कहीं भी बैठ जाओ. बाद में तो ये सिर पर ही बैठेगी!!!
वर्मा जी (वकील से) - मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए,
वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही...
वकील - एक बार अच्छी तरह से सोच लो,
ऐसी पत्नी बार-बार नहीं मिलती...!!!
पत्नी (गुस्से में ) - मैं घर छोड़ कर जा रही हूं...
पति (गुस्से में ) - हां 'जान' छोड़ो अब
पत्नी - बस आपकी यही 'जान' कहने की आदत ना...
हमेशा मुझे रोक लेती है...!!!
पत्नी - तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो ?
पति - अब क्या हुआ ? क्या कर दिया ऐसा मैंने ?
पत्नी - तुमने जो कल cylinder लगाया था...
पति - हां लगाया था
पत्नी - पता नहीं कैसे लगाया,
कल से दो बार दूध उबला, दोनों बार ही फट गया...!!!
पत्नी - अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती
तो भी मैं इतना दुखी न होती, जितनी तुम्हारी साथ हूं...
पति - पगली !! खून के रिश्तों में कहां शादी होती है...!!!
पत्नी - अजी सुनते हो ?हमारी शादी करवाने वाले पंडित जी का देहांत हो गया...पति - एक ना एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना ही था...!!!
पति - मैच वाला चैनल लगाओपत्नी - नहीं लगाऊंगीपति - देख लूंगापत्नी - क्या देख लोगे ?पति - यही चैनल जो तुम देख रही हो...!!!