दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है? पिंटू का जवाब जानकर मारेंगे ठहाके
भिखारी- कुछ खाना दे दो…आंटी- अभी खाना बना नहीं है.भिखारी- ठीक है जब बन जाए तो मुझे फोन कर देना, ये लो मेरा नंबर...
रीना अपने बढ़ते वजन से परेशान होकर डॉक्टर के पास गई...रीना- मेरा वजन किस तरह से कम होगा?डॉक्टर- अपनी गर्दन को दाएं- बाएं हिलाएं.रीना- किस समय?जब कोई खाने के लिए कुछ ऑफर करे.
चिंटू- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है?
पिंटू- घरवाली
चिंटू- मतलब?
पिंटू- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है...
एक अंकल ने सोनू से पूछा - पढ़ाई कैसी चल रही है...?
सोनू ने जवाब दिया - अंकल, समंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं,
बाल्टी भर याद होता है, गिलास भर लिख पाते हैं,
चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं...
राजू- ये है वो लड़की जिससे मेरी शादी होने वाली है.बंटी- अरे इसे तो मैं जानता हूं.राजू- कमीने तू इसे कैसे जानता है?बंटी- ये और मैं एक साथ सोते हुए पकड़े गए थे.राजू घबराकर- क्या ?? कब?बंटी- अरे गणित की कक्षा मेंये मेरी क्लास में पढ़ती थी…
मीना- जब मैं इस घर में आई थी तब बहुत मच्छर थे...अब नहीं हैं ऐसा क्यों?टिंकू- हमारी शादी के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया...कि अब खून पीने वाली आ गई है, हमारे लिए तो कुछ बचेगा ही नहीं.