छोटू- जैसे ही कॉलेज पहुंचा तो खुशी के मारे उछलने लगा.
दोस्त- क्या हुआ, इतना खुश कैसे है?
छोटू- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की.
दोस्त- वाह भाई, क्या बात हुई?
छोटू- मैं बैठा था, वो बोली उठो ये लेडीज सीट है...
पति- मैच वाला चैनल लगाओ.
पत्नी- नहीं लगाउंगी.
पति- देख लूंगा.
पत्नी- क्या देख लोगे?
पति- यही चैनल जो तुम देख रही हो...
मां- देखो बेटा शरारती लड़कों से दूर रहा करो.
लड़का- मां, मैं इसी वजह से तो स्कूल नहीं जाता.
सुनते ही मां के उड़ गए होश...
छात्र- सर राष्ट्रगान और राष्ट्र पशुदोनों एक साथ आए तोखड़ा रहना है या भागना है?सर ने इस्तीफा दे दिया!
बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है.
बहू- मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया.
सास- कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्नी में होता रहता है.
बहू- वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये अब लाश का क्या करना है...
लड़का- जान, तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर?
लड़की- इधर-उधर कहां लिखते हो
सच्चा प्यार है तो पॉपर्टी के पेपर्स पर लिखो सीधी बात, नो बकवास...
पिंटू- तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
सिंटू- एक दुकान खोली थी, लेकिन अब जेल में है.
पिंटू- ओह! पर ऐसा क्यों?
सिंटू- भाई ने दुकान हथोड़े से खोली थी...