प्यार क्या है? पति ने दिया ऐसा जवाब, पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
एक महिला सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे उठकर मेकअप कर रही थी.
तभी पति की भी आंख खुल गई.
पति- पगला गई हो क्या? सुबह-सुबह मेकअप…
पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है, फेस लॉक लगा दिया था और अब वह मुझे पहचान नहीं रहा है…
शिक्षक ने परीक्षा में चार पन्ने का निबंध लिखने के लिए बच्चों को दिया.निबंध का विषय था 'आलस्य क्या है'?एक बच्चे ने तीन पेज को खाली छोड़ दिया और चौथे पन्ने पर बड़े अक्षरों में लिखा...यही आलस्य है.
एक पति-पत्नी के बीच जोर-जोर से झगड़ा हो रहा था.
पति ने कहा- देखो, अब तुम एक शब्द भी मत बोलना वरना मेरे अंदर का पशु जाग जाएगा.
पत्नी ने कहा- जागने दो तुम्हारे अंदर के पशु को, भला चूहे से भी कोई डरता है.
टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े...इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
गप्पू - सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है, जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है.
गप्पू अपनी गर्लफ्रेंड को डिनर करवाने लेकर गया...गप्पू-बोलो बेबी, क्या मंगाऊं…?गर्लफ्रेंड- मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एंबुलेंस.गप्पू अरे एंबुलेंस क्यों…?.गर्लफ्रेंड- पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है.
छोटू ने अपनी पड़ोस की लड़की को बोला- आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो...
लड़की- मैं अभी जाकर तेरे पापा को बोलती हूं.
छोटू- पगली पापा को मत बोल, उनकी तो शादी हो गई है...
पत्नी – प्यार क्या है…?पति – इतनी ठंड में कोई आपकी गर्दन पर ठंडे-ठंडे हाथ लगा दे, फिर भी आप उस पर गुस्सा ना करो…बस यही प्यार है…