एल्बम में पापा की फोटो देखकर बेटे ने कही ऐसी बात, मम्मी को लगा झटका, पढ़ें Viral Joke
राम - कल रात देर से घर पहुंचा तो पत्नी ने परदे फाड़ दिए.
शाम- अच्छा ही हुआ, तुम बच गए.
राम- घर के नहीं, मेरे कान के परदे फाड़ दिए...
पिंकू- मम्मी, मुझे स्कूल से निकाल दिया गया है
मम्मी- क्यों?
पिंकू- मैंने तो बस एक मच्छर मारा था
मम्मी- इतनी सी बात पर कोई नहीं निकालता है
पिंकू- मच्छर टीचर के गाल पर बैठा था...
बंटी पुरानी एल्बम देखकर बोला- मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कौन है?
मम्मी- ये तेरे पापा हैं.
बंटी- तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं?
बंटी का जवाब सुनकर मम्मी बेहोश...
पति- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी.पत्नी- समझदार औरत तुमसे कभी शादी ही नहीं करती. पति- बस, मुझे यही साबित करना था...
बंटू- वह कौन सी शक्ति थी, जिसने तुम्हें अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद पैचअप करने को मजबूर किया?
शानू- जल-शक्ति
बंटू- मतलब ?
शानू- मैं उसके आंसू सहन नहीं कर सका...