22 July 2024

Viral Jokes: पंडित जी ने बताया मालामाल होने का ऐसा मंत्र, सुनकर हंस पड़ेंगे आप!

भोलू- अगर नारियल के पेड़ पर चढ़ जाऊं,
तो क्या इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां दिख जाएंगी.
मोलू- जरूर और हाथ छोड़ दोगे तो मेडिकल कॉलेज की लड़कियां भी दिख जाएंगी.

टीचर- ताजमहल किसने बनाया? रमेश- जी, कारिगर ने. टीचर- मेरा मतलब, बनवाया किसने था ? रमेश- जी, ठेकेदार ने.

टीटू बिजली की दुकान पर गया और,
दुकानदार से बोला- एक काला बल्ब देना.
दुकानदार- भाई साहब, काले बल्ब का क्या करोगे?
टीटू- यार, दोपहर को अंधेरा करके सोना है.

मिंटू की भाभी काजू खा रही थीं. मिंटू- भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो. भाभी ने एक काजू चिंटू के  हाथ में रख दिया. मिंटू- बस एक ही काजू? भाभी ने गुस्से में कहा- हां, बाकि सबका स्वाद भी ऐसा ही है.

कंजूस आदमी पंडितजी को कम पैसे देते हुए. कोई ऐसा उपाय बताइए कि पैसा ही पैसा हो जाए.  पंडित जी-चिंता मत करो बालक एक ऐसा मंत्र बताउंगा जितनी बार बोलोगे उतनी बार धन की प्राप्ति होगी. रोज किसी चौराहे पर जाओ और बोलो 'भगवान के नाम पर दे दे बाबा'.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.