पति ने की पत्नी की तारीफ, वजह जानकर नहीं रुकेगी हंसी
खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुलकर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.
गली से आवाज आई... पूरे परिवार को बैठाकर खिलाइए सिर्फ 100 रुपये में...
लोग दौड़कर बाहर गए और देखा कि चटाई वाला चटाई बेच रहा था!
बॉयफ्रेंड को देखने पेड़ पर चढ़ी लड़की-यह देखकर एक आंटी बोली...वहां क्यों बैठी है?लड़की- सेब खानेमहिला-पर यह तो आम का पेड़ है!लड़की-ओ, आंटी, होशियार मत बनो सेब लेकर आई हूं.
पति- तुम बहुत प्यारी हो.
पत्नी- थैंक्स, मजा आ गया सुनकर.
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो.
पत्नी - थैंक्यू सो मच... और बताओ क्या कर रहे हो?
पति - खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं.
पिंकू- मम्मी, मुझे स्कूल से निकाल दिया गया है.
मम्मी- क्यों?
पिंकू- मैंने तो बस एक मच्छर मारा था.
मम्मी- इतनी सी बात पर कोई नहीं निकालता है.
पिंकू- मच्छर टीचर के गाल पर बैठा था.
पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा- मेरा करती हो, हमारा कहना चाहिए.
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में.
पति- क्या ढूंढ रही हो?
पत्नी- हमारा पेटीकोट.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.