टीचर के सवाल का छात्र ने यूं दिया फटाफट जवाब, पढ़ें वायरल चुटकुले
टीचर- मैं जो पूछूं उसका जवाब फटाफट देना, ठीक है?
छात्र- जी सर
टीचर- भारत की राजधानी बताओ
छात्र- फटाफट
टीचर अभी तक चिंटू को पीट रहा है...
पत्नी - जरा किचन से आलू लेते आना
पति - यहां तो कहीं आलू दिख नहीं रहे हैं.
पत्नी - तुम तो हो ही अंधे, कामचोर हो.
एक काम ढंग से नहीं कर सकते,
मुझे पता था कि तुम्हें नहीं
मिलेंगे, इसलिए में पहले ही ले आई थी.
अब आदमी की कोई गलती हो तो बताओ…
टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे?गोलू पता नहीं मैडमटीचर- अगर तेरे पास 5 भठूरे हैं, और 5 भठूरेतुझसे मैं ले लूं तो तेरे पास क्या बचेगा?गोलू- …छोले
छात्र- सर राष्ट्र गान और राष्ट्र पशुदोनों एक साथ आए तोखड़ा रहना है या भागना है?सर ने इस्तीफा दे दिया...
सोनू ने बंटी को थप्पड़ मारा.बंटी – ये तूने मज़ाक में मारा या सीरियस में.सोनू – सीरियस मेंबंटी – फिर ठीक है, मजाक मुझे बिल्कुल पसंद नहीं...
लड़का- मैं तुमसे प्यार करता हूं, मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी?
लड़की- अपना नंबर दे दो, जब अभी वाले से ब्रेकअप हो जाएगा तो मिस कॉल कर दूंगी
ये सुनते ही लड़के के होश उड़ गए...
रमेश (नौकर से) – जरा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं?
नौकर – बाहर तो अंधेरा है.
रमेश – अरे! टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर.