जन्मदिन पर पत्नी ऐसा क्या ले आई कि नाराज हो गया पति, पढ़िए मजेदार चुटकुले
डॉक्टर- कहिए कैसे आना हुआ? मरीज- पेट में बहुत दर्द है डॉक्टर. डॉक्टर- शराब पीते हो? मरीज- हां, पर छोटा पेग ही बनाना.
एक बुढ़िया अम्मा को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला... भिखारी - भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी, चार दिन से कुछ नहीं खाया. बुढ़िया अम्मा 500 का नोट निकालते हुए बोली - 400 खुले हैं? भिखारी - हां हैं मां जी बुढ़िया अम्मा - तो उससे कुछ लेकर खा लेना!
एक खूबसूरत लड़की को सड़क पर तड़पता देख टीटू बोला- कितना हसीन चेहरा, कितनी प्यारी आंखें. दूर खड़ी लड़की की सहेली बोली- अरे ओ. यहां Tik Tok की शूटिंग हो रही है...तेरी प्रेम कहानी की नहीं.
टीचर- एक टोकरी में 10 आम हैं, उसमें से 2 आम सड़ गए, बताओ कितने आम बचे? संजू- सर, 10 आम. टीचर- वो कैसे? संजू- सड़ने के बाद आम तो आम ही रहेगा ना, केला तो बन नहीं जाएगा.
पत्नी- सुनो जी, आपके जन्मदिन के लिए बहुत अच्छे कपड़े ले लिए हैं. पति- वाह लव यू, लाओ दिखाओ. पत्नी- हां, अभी पहनकर आती हूं.
गोलू- जिनका कोई नहीं होता, उनका पता है क्या होता है? मोलू- हां... भगवान. गोलू- नहीं रे. मोलू- फिर? गोलू- उनकी नींद पूरी होती है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.