टीचर के सवालों का बच्चे ने दिया मजेदार जवाब, पढ़ें वायरल चुटकुले
जज- क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ, तब तुम कार तेज नहीं चला रहे थे?
कार चालक- साहब, मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था.
जज- ओह, छोड़ दो इस मासूम को, ऐसे समय में कोई भी गाड़ी तेज नहीं चला सकता.
क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा- बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा?
पति, पत्नी, मां-बाप, प्रेमी, प्रेमिका या दोस्त?
गप्पू खड़े होकर बोला- सर चप्पल!
फिर मास्टर जी ने की गप्पू की जमकर पिटाई…
टीचर- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए?छात्र- क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए...
डॉक्टर चिंटू से बोला- मोटापे का एक ही इलाज है.
चिंटू- क्या डॉक्टर…?
डॉक्टर- तुम रोज एक रोटी खाओ.
चिंटू- ये एक रोटी खाने के बाद खानी है या खाने से पहले…
डॉक्टर साहब बेहोश…
चिंटू- डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था तो आपने नहाने के लिये मना किया था.डॉक्टर- तो अब क्या ?चिंटू- आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलूं...अब नहा लूं क्या?
चिंटू स्कूल में गधा लेकर आया.टीचर- यह क्यों लेकर आए हो?चिंटू- मैम, आप ही तो कहती हो कि मैंने बड़े से बड़े गधों को इंसान बनाया है,तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाए...