मरीज ने पूछा पर्चे पर लिखी दवा का नाम, तो डॉक्टर ने दिया मजेदार जवाब
मरीज- डॉक्टर साहब पर्चे में ये पहली दवा कौन सी है?डॉक्टर- ये दवा नहीं है, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था कि चल रहा है या नहीं...
पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी?पत्नी- हां पर मुझे करना क्या होगा?पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा.पत्नी- ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है?पति- गई भैंस पानी में....
पत्नी- अजी सुनते हो ?ऊपर से वह बैग उतार देना.मेरा हाथ कुछ छोटा पड़ रहा है.पति- तो जुबान से ट्राई कर ले.फिर हुई पति की जोरदार पिटाई...
सोनू मोनू से- शादी के बाद बीवी से प्यार जताने के लिए I Love You से भी असरदार शब्द क्या है?
मोनू- लाओ आज बर्तन मैं धो देता हूं.
मां- चिंटू! लैंप जला दो...
कुछ देर बाद भी जब चिंटू ने लैंप नहीं जलाया, तो मां ने फिर से पूछा- लैंप कहां है?
चिंटू- मां आपने जब कहा था, मैंने तभी लैंप को चूल्हे में जला दिया था.
चिंटू अपने दोस्त से- इतवार के दिन काम करने वालों को स्वर्ग नहीं मिलता,
दोस्त- अरे, पुलिस वाले भी तो इतवार को काम करते हैं, क्या वो स्वर्ग नहीं जाते फिर?
चिंटू- नहीं, क्योंकि वहां पुलिस की जरूरत नहीं होती.