खुशहाल जीवन का ये राज जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी, पढ़ें वायरल जोक्स
शिक्षक- तुम कक्षा में लेट क्यों आईं ?लड़की- सर, एक लड़का मेरा पीछा कर रहा था.शिक्षक- तो फिर?लड़की- वो बहुत धीरे-धीरे चल रहा था.
जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो
उसको उठाने का एक नया तरीका लाया गया है.
उसके कान में जाकर धीरे से कह दो
तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं.
एक लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए.
वेटर- क्या लोगे आप?
लड़का- तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ
वेटर- हैरान होकर.... क्या?
लड़की- ये पागल पिज़्ज़ा मांग रहा है.
किडनैपर- तुम्हारा बेटा अब हमारे कब्जे में है.मां- बात करवाना जरा उससे.किडनैपर ने बेटे को फोन दिया.मां- तू वहां क्या कर रहा है, अब धनिया लाकर कौन देगा मुझे?
पड़ोसी यार तेरे घर से हर दिन हंसने की आवाज आती है.इस खुशहाल जीवन का क्या राज है?दूसरा आदमी- मेरी बीवी रोज मुझे जूतों से मारती हैलग जाए तो वो हंसती है और न लगे तो मैं.