टीचर के सवाल का गप्पू ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर ठहाका मारकर हसेंगे आप
टीचर- लड़कियां अगर पराया धनहोती हैं तो लड़के क्या होते हैं?गप्पू- सर चोर होते हैं!टीचर – वो कैसे?गप्पू- क्योंकि चोरों की नजरहमेशा पराये धन पर होती है.
हसबैंड – डार्लिंग तुम खूबसूरत होती जा रही हो,पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना?हसबैंड- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं.
हसबैंड- आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते हीतन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे.पत्नी- हमारे यहां भैंस का दूध आता हैनागिन का नहीं...
टीचर- Date और तारीख में क्या
अंतर है ?
सारी Class चुप
गप्पू- सर, Date में Girlfriend
के साथ जाते है और
तारीख में वकील के
साथ...
मरीज- ऑपरेशन सही से करियेगा
डॉक्टर- ऐसा क्यों कहा?
मरीज- क्योंकि सर्जन और विसर्जन में थोड़ा सा ही फर्क है
यदि ऑपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन और यदि आपका हाथ हिल गया तो फिर मेरा विसर्जन...
गप्पू गुस्से में बैंक से बाहर निकलते हुए बड़बड़ा रहा था...
दूध वाले हड़ताल करते हैं, तो दूध सड़क पर फेंक देते हैं...!
टमाटर वाले हड़ताल करते हैं, तो टमाटर सड़क पर फेंक देते हैं...!
न जाने बैंक वालों को कब अक्ल आएगी...!
एक शराबी आंखें दान करने गया!
काउंटर क्लर्क ने पूछा- कुछ कहना चाहते हो?
शराबी – हां! जिसे भी लगाओ, उसे बता देना 2 घूंट लेने के बाद ही खुलती हैं!