16 July 2024

अगर कोई गलती हो जाए तो क्या करना चाहिए? गोलू ने दिया धांसू आइडिया... पढ़ें Viral जोक्स

गोलू- अगर कोई गलती हो जाए तो पता है क्या करना चाहिए?
भोलू- क्या...?
गोलू- शांति से बैठकर सोचना चाहिए कि नाम किसका लगाना है...

मोहन तुम भीख क्यों मांगते हो, यह बुरा काम है.
भिखारी- क्या आपने भीख मांगी है?
मोहन- नहीं.
भिखारी- तो ये बताइए कि आपको कैसे पता चला कि यह बुरा काम है?

पति के घर से बाहर निकलते ही पत्नी बोली
भगवान के हाथ जोड़कर निकला करो, सारे काम अच्छे होंगे
पति-मैं नहीं मानता, शादी वाले दिन भी हाथ जोड़कर ही घर से निकला था.

गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये.
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ
गर्लफ्रेंड बेहोश!

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, अजी सुनते हो? पति- बोलो! क्या हुआ? पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो पति- ठीक है, तो वापस सो जाओ और पहन लो.

पति- मुसीबत में एक बार पत्नी से उधार मांगा था. मैंने दो साल पहले 20 हजार लिए थे. 50 और हजार दे चुका हूं ...अभी भी 25 बाकी हैं, पता नहीं कौन सा हिसाब लगा रही है...उधार ही नहीं खत्म होता...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.