03 Feb 2025

मिठाई दुकानदार की समझदारी पर लोटपोट हो जाएंगे आप, पढ़िए वायरल चुटकुले

एक कजूंस ने अखबार में विज्ञापन दिया...
मिठाई की दुकान के लिए हेल्पर चाहिए.
योग्यता-डायबिटीज अनिवार्य

बीवी ने पति का मोबाइल चेक किया
और उसकी तरफ घूरते हुए पूछा-
ये छगन हलवाई क्यों पूछ रहा है कि खाना खाया या नहीं?

दुकानदार- बहनजी आप दुकान पर आती हैं, गहने देखती हैं पर कुछ लेती क्यों नहीं ?
कस्टमर- हमेशा लेती हूं पर आप ध्यान नहीं देते...

बेटे को एग्जाम में कम मार्क्स मिले पिता- नालायक, रुक तुझे सूली पर लटकाता हूं मां- अरे...क्या जरूरत है इसे सूली पर लटकाने की. इसका मोबाइल छीन लो, फिर देखो इसे....कैसे तड़पता है.

दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा, ये सड़ चुका है.
राजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे ?
दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे.
राजू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो,
निकाल तो मैं खुद लूंगा.

प्रेमिका- तुमने तो कहा था मेरा करोड़ों का कारोबार है, प्रेमी- करोड़ों का नहीं पकौड़ों का कहा था.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.