20 September 2024

10 लाख रुपये वाला ज्यादा संतुष्ट या 10 बच्चे वाला? जवाब सुनकर हंस पड़ेंगे आप!

महिला- कौन ज्यादा संतुष्ट है, जिसके पास दस बच्चे हैं,
या फिर जिसके पास दस लाख रुपये हैं?
पुरुष- जिसके पास दस बच्चे हैं.
महिला- वह कैसे?
पुरुष- जिसके दस बच्चे हैं, वह और अधिक नहीं चाहता,
जबकि जिसके पास दस लाख रुपये हैं, वह और ज्यादा चाहता है.

भिखारी- साहब 10 रुपये दे दो कुछ खा लूंगा.
साहब- शर्म नहीं आती तुम्हें, सड़क पर खड़े होकर भीख मांगते हो.
भिखारी- तो क्या दफ्तर खोल लूं ?

बच्चा- मम्मी क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं?
मम्मी- नहीं, पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा?
बच्चा- क्योंकि मम्मी मैं कहीं भी जाता हूं, तो.
सब यही कहते हैं 'हे भगवान फिर आ गया.

एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा- क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो?
दूसरे बच्चे ने कहा- हां.
पहला बच्चा- कैसे?
दूसरा बच्चा- अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो.

भिखारी- एक अदमी मुझसे पूछ रहा था कि मैं कितना कमा लेता हूं,
लेकिन मैं कुछ भी नहीं बोला और चुप रहा.
दूसरा भिखारी- ऐसा क्यों?
भिखारी- मुझे शक था कि कहीं ये इनकम टैक्स वाला तो नहीं है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.