सही मायनों में कब टूटता है औरतों का दिल? जवाब कर देगा लोटपोट
औरतों का दिल सही मायनों में कब टूटता है? जब वो अपने जैसे प्रिंट का सूट मोहल्ले की काम वाली को पहने देखती हैं.
टीचर- बताओ आई लव यू शब्द का आविष्कार कहां हुआ? टिल्लू- चाइना में... टीचर- वह कैसे? टिल्लू- इसमें चाइनीज चीज के ही गुण हैं, ना गारंटी...ना वारंटी.
पति: तुम्हें मायके भेजा, फिर भी तुम मुझसे क्यों लड़ रही हो? पत्नी: Work From Home!
टीटू की दो करोड़ की लॉटरी निकली लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे टीटू- ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो.
टिंकू - वैलेंटाइन वीक में शराब पीते पीते रोने लगा. मिंकू - क्या हुआ... रो क्यों रहे हो? टिंकू - यार, जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा.
डॉक्टर- तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है सोनू- पहले तो बहुत रोया, फिर आंसू पोंछकर बोला साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है.? डॉक्टर को लगा झटका!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.